कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के नए वैरियंट को देखते हुए अलर्ट जारी किया- केरल में कोरोना के सब वैरियंट JN.1के केस की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी कि या है। लोगो को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए निर्देश जारी किया है। केरल में अब तक 2606 केस कोविड पॉजिटिव पाए गये है। तथा पूरे देश मे 3000 के आस पास केस मिले है, राजस्थान के जयपुर में एक महीने का बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया है। सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री रंजन कुमार जी covid-19 वायरस के सम्बंध में निम्न बिंदुओ पर सफलतापूर्वक कार्यवाही किये जाने का आदेश जारी किये है। 1-आगामी त्योहारों की अवधि में कोविड-19 के संरक्षण में संभावित वृद्धि को नियंत्रित किए जाने हेतु चिकित्सालयों में उपचार हेतु आने-जाने वाले खांसी जुकाम बुखार इत्यादि रोगियों को स्वसन संबंधी शिष्टाचार हेतु प्रेरित किया जाए। 2- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 वायरस के सतत सर्विलांस हेतु निर्गत ऑपरेशन गाइडलाइंस एवम संशोधित सर्विलांस रणनीति के निम्न अवययो पर समस्त जनपद स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित...