कर्मचारियों का स्थानांतरण मेरिट बेस्ड होगा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया निर्देश
लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को दिए निर्देश कर्मचारियो का स्थानांतरण मेरिट बेस्ड करे (2023 जून) इस प्रक्रिया को साफ और पारदर्शी बनाने के लिए मानव संपदा पोर्टल का उपयोग करने का निर्देश दिया है इसके माध्यम से जिन कर्मचारियों के तबादले होने हैं और जहां पर खाली पदों को भरा जाना है चिन्हित किया जाएगा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया की पात्र कर्मचारियों से स्थानांतरण के लिए विकल्प लिए जाएं और भारांक के अनुसार मेरिट आधारित तबादले की प्रक्रिया अपनाई जाए तबादले में आकांक्षी जिलो को प्राथमिकता - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबादलों में आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है मुख्यमंत्री ने बुधवार को मानव संपदा पोर्टल के क्रियान्वयन की समीक्षा की। स्थानांतरण नीति आने से ठीक पहले मुख्यमंत्री के इन निर्देशों को काफी अहम माना जा रहा है मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पोर्टल के उपयोग से कर्मचारी पंजीकरण ,तबादला ,नियुक्ति ,और कार्यमुक्ति, प्रशिक्षण, कार्य मूल्यांकन ,सर्विस बुक के प्रबंधन अवकाश प्रबंधन और ए सी आर (वार्षिक गोपनीय प्रवष्टि) का काम आसान हुआ है। सभी विभागों क...