सहारा में फंसे निवेशको के पैसे वापस पाने के लिए ये दस्तावेज होना जरूरी है, बिना इन कागजातों के आवेदन नही होंगे
सहारा में फँसे पैसे वापस पाने के लिए कौन से जरुरी दस्तावेज होने चाहिए -सहारा में फंसे निवेशको के पैसे वापस पाने के लिए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने पोर्टल को लांच कर दिया है| पोर्टल लांच होने के चार दिनों के भीतर ही करीब सात लाख निवेशको ने इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है इस पोर्टल पर पैसे वापस पाने के लिए निवेशक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
पोर्टल पर आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज -सहारा निवेशक सहारा रिफंड पोर्टल CRCS- के जरिये आपना पैसा वापस पाने के लिए आवेदन कर सकते है|
निवेशक के पास मेम्बरशिप नंबर आधार एव आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर होना जरुरी है|
साथ ही बैंक खाते से भी आधार नंबर जुड़ा होना चाहिए बिना इन दस्तावेजो के कोई भी निवेशक क्लेम नही कर पायेगा|
सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के करीब चार करोड़ निवेशको को पैसा किस्तों में वापस मिल सकेगा|
1-आधार
2-पैन
3-मेम्बरशिप एकाउंट
4-आधार से लिंक मोबाइल नंबर
5-डिपाजिट सर्टिफिकेट
इन जरूरी दस्तावेजो के साथ पोर्टल पर आवेदन करना होगा
पहले चरण में उन निवेशको का पैसा वापस किया जायेगा जिनका निवेश 10 हजार रूपये है.और जिनका 10 हजार रूपये से ज्यादा निवेश है उनको भी 10 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया जायेगा|
सहारा क्रेडिट को-ऑपेराटिव सोसाइटी में दस करोड़ लोगो ने किया है निवेश - सहारा क्रेडिट ऑपरेटिव सोसाइटी में अधिकतर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार,राजस्थान आदि राज्यों के गरीब और मध्यमवर्गीय लोगो ने निवेश किया था|अब इन सभी के परिश्रम की जमा पूंजी निकलने का रास्ता साफ हो गया है|
सहारा रिफंड पोर्टल पर कैसे करे आवेदन- सहारा का रिफंड पाने के लिए सबसे पहले CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल (http:mocrefund.crcs.gov.in/depositor/register)पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा|
रजिस्ट्रेशन के लिए आधार के अंतिम चार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर डाले,
इसके बाद OTP पर क्लिक करे| आपके मोबाइल नंबर पर ओ टी पी जायेगा जिसे आपको भरना होगा
उसके बाद आपको LOGIN ID और PASSWORD पर क्लिक करना होगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा|
पोर्टल में लाँगिन करे और रिफंड हेतु अप्लाई करे -पोर्टल पर सफलता पूर्वक पंजीकरण करने के बाद होम पेज आना पर होगा अब यहाँ DEPOSITER LOGIN पर क्लिक करना होगा|
.क्लिक करने के बाद REFUND APPLICATION FORM खुल जायेगा जिसे आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा|
.मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा और PROCEED के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
.क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्लीप खुलकर आ जाएगी अंत में
आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको आपके आवेदन की रसीद
मिल जाएगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा|
उपरोक्त सभी विकल्पो को भरने के बाद आप सहारा इण्डिया रिफंड हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई कर अपना रिफंड जमा पैसा प्राप्त कर सकते है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें