संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

3 नवम्बर 1957 को रूस द्वारा अंतरिक्ष में भेजे गये कुत्ते के साथ क्या हुआ था

चित्र
                                                 अंतरिक्ष अनुसंधान का वह काला सच जिसकी बात कोई नहीं करना चाहता  वह  जानवर जिसे अंतरिक्ष अनुसंधान के नाम पर मरने के लिए छोड़ दिया गया  जिसे वह बेजुबान  जानवर बिल्कुल भी  डिजर्व नहीं करता था  स्पेस एक्सप्लोरेशन का वह काला सच जिसकी बात कोई नहीं करना चाहता दोस्तों इतिहास में कई  सारे ऐसे स्पेस मिशन हुए हैं  जिनमें अलग-अलग जानवरों को अंतरिक्ष में भेजा गया लेकिन अगर हम इतिहास में झांक कर देखें कि वह कौन सा जानवर था  सबसे पहले किसी स्पेस मिशन का हिस्सा बना तो हमारे दिमाग में एक ही नाम निकाल कर आता है और वह है लाइका। आपने बहुत ही किताबों और मैगजिन आदि में पढ़ा होगा कि  लाइका एक  खुशनसीब कुतिया थी जिसे  एक महान स्पेस मिशन का हिस्सा बनाया गया और रूस में रिसर्च सेण्टर के बाहर बना लाइका का स्मारक भी हमें ऐसा ही सोचने पर मजबूर करता है। लेकिन क्या सच में यह लाइका की खु...