संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

7th pay commission:केन्द्रीय कर्मचारियों के बढ़े हुए मंहगाई भत्ते की घोषणा इसी महीने होगी

चित्र
सातवाँ  वेतन आयोग डीए  बढ़ोत्तरी:  केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ोत्तरी की घोषणा अभी तक केंद्र सरकार द्वारा नही हुई है जिसका इंतजार केन्द्रीय कर्मचारी बेसब्री से कर रहे है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  जुलाई 2023 में बढ़े हुए मंहगाई भत्ते की घोषणा केंद्र सरकार अब शीघ्र ही कर सकती है । गवर्नमेंट की तरफ से अभी इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नही आई है और ना ही कोई तारीख तय की गई है लेकिन चर्चा है की इस बार लम्बा  इंतजार नही करना पड़ेगा और G-20 की बैठक के बाद होने वाले केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में मंहगाई भत्ते की घोषणा हो सकती है। बढ़ी हुई मंहगाई भत्ते की दर 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी - इस बार  3  फीसदी बढ़ोत्तरी की उम्मीद केन्द्रीय कर्मचारियों को  है  3 फीसदी बढ़ोत्तरी से मंहगाई भत्ता बढकर 45 प्रतिशत हो जायेगा डीए बढ़ोत्तरी का फायदा केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरो को दिया जायेगा यह इस साल दूसरी बार होगा । मंहगाई भत्ता बढ़ाने किस आधार  पर बढ़ता है - डीए   में बढ़ोत्तरी  लेबर  मिनिस्टरी के  लेबर ब्यूरो ब्रांच के मंथली प्राइस इ...

भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरतनम ने जीता सिंगापूर राष्ट्रपति पद का चुनाव

चित्र
भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरतनम ने जीता सिंगापूर राष्ट्रपति पद का चुनाव 70 प्रतिशत वोट मिले - सिंगापूर में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में भारतीय मूल के   थर्मन  शनमुगरतनम   ने सिंगापूर के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है । चुनाव विभाग ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया की थर्मल शनमुगरतनम 70 प्रतिशत वोट के साथ जीत दर्ज किया है।                             मतदान में बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया   सिंगापुर में 27 लाख से ज्यादा मतदाता है मतगणना रात्रि 8:00 बजे तक हुई करीब 70 प्रतिशत वोट पाकर शनमुगरतनम ने जीत दर्ज किया है । 66  वर्षीय    थर्मल शनमुगरतनम    के  अलावा दो अन्य उम्मीदवार भी राष्ट्रपति पद  की रेस में थे।  इसमें सरकारी स्वामित्व  वाली कंपनी के पूर्व निवेश प्रमुख एनर्जी कोक सांग सरकारी बीमा के प्रमुख टेन  किंन  लियान  भी शामिल थे ।   थर्मन  शनमुगरतनम इससे पहले  सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री भी रह...