भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरतनम ने जीता सिंगापूर राष्ट्रपति पद का चुनाव









भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरतनम ने जीता सिंगापूर राष्ट्रपति पद का चुनाव 70 प्रतिशत वोट मिले -सिंगापूर में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में भारतीय मूल के  थर्मन  शनमुगरतनम ने सिंगापूर के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है ।
चुनाव विभाग ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया की थर्मल शनमुगरतनम 70 प्रतिशत वोट के साथ जीत दर्ज किया है। 
                           मतदान में बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया   सिंगापुर में 27 लाख से ज्यादा मतदाता है मतगणना रात्रि 8:00 बजे तक हुई करीब 70 प्रतिशत वोट पाकर शनमुगरतनम ने जीत दर्ज किया है ।
66  वर्षीय  थर्मल शनमुगरतनम  के  अलावा दो अन्य उम्मीदवार भी राष्ट्रपति पद  की रेस में थे।
 इसमें सरकारी स्वामित्व  वाली कंपनी के पूर्व निवेश प्रमुख एनर्जी कोक सांग सरकारी बीमा के प्रमुख टेन  किंन  लियान  भी शामिल थे ।
 थर्मन  शनमुगरतनम इससे पहले  सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री भी रह चुके है -थर्मन  शनमुगरतनम सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री भी रह   चुके हैं उन्हें शिक्षा और वित्त मंत्री के पद भी संभाले हैं  राजनीति में आए शनमुगरतनम को करीब  दो दशक से ज्यादा हुए   सतारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के और मंत्री पदों पर भी कार्य किये है ।   

सिंगापुर की निर्वतमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब है -सिंगापुर की निर्वतमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति रही है साल 2017 में राष्ट्रपति चुनाव हुआ  था जिसमें केवल मलय समुदाय के सदस्यों के चुनाव लड़ने के लिए  आरक्षित था   जिसमे हलीमा याकूब  को ही राष्ट्रपति नामित किया गया था क्योंकि कोई अन्य  उम्मीदवार राष्ट्रपति के चुनाव में नहीं था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

567 वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायकों का प्रमोशन प्रयोगशाला प्राविधिक के पद पर हुआ

सरकार ने जारी किया आदेश कर्मचारियों का वेतन और नौकरी से सम्बंधित सभी काम मानव सम्पदा पोर्टल से होंगे,

कर्मचारियो के मार्च माह के वेतन का भुगतान माह अप्रैल में नियत समय पर किया जाए उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश