अब सैटेलाइट से हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगी हर जगह भारत में.नही होगी जरूरत मोबाइल टावर की






अब  सैटेलाइट से हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगी भारत में हर जगह  





भारत में जल्द ही सैटेलाइट लैंडिंग स्टेशन  शुरू  होने वाला है .OneWeb ने 24 नवम्बर को गुजरात के मेहसाणा में देश का पहला सैटेलाइट लैंडिंग की शुरुवात कर दी है। .इसके बाद कम्पनी पुरे देश में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओ की शुरुवात करेगी ।


OneWeb कंपनी को राइट और मार्केट एक्सेस की मंजूरी भारत सरकार से मिल चुकी है .कंपनी को GMPCS, VSAT  और   ISP लाइसेंस मिला है .सैटेलाइट ब्रोड्बैंड से देश के दूरदराज  इलाको में हाई स्पीड वाली इन्टरनेट सेवाए उपलब्ध होंगी.

आप सभी जानते हैं कि भारत में 5G लांच होने के बाद भी इंटरनेट स्पीड में दिक्कत हो  रही है कई जगहों पर आज भी इंटरनेट की स्पीड पूरी तरह से नहीं मिल पा रही है ।

आजकल हर  छोटा बड़े काम में इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है जितना तेज इंटरनेट होगा उतना ही कम समय में काम पूरा होगा अभी भारत में 5G इंटरनेट सभी जगह पर  पहुंच  नही पाया है अब भारत में टेलिकॉम कंपनियां सेटेलाइट के माध्यम से जल्द ही हर जगह इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी कर रही हैं । सैटेलाइट इंटरनेट बिना केबल और तार के ही हर जगह हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराएगा।

One web और मुकेश अंबानी की कंपनी Jio ने एक साथ मिलकर भारत में  सैटलाइट इंटरनेट को लॉन्च किया है ।

सैटेलाइट  इंटरनेट क्या है कैसे मिलेगा- 

सैटेलाइट इंटरनेट बिल्कुल वैसे ही काम करता है जैसे वायरलेस के माध्यम से सैटेलाइट टीवी काम करता है।

 शहर हो या गांव सैटेलाइट डिशेज के माध्यम से दूर-दराज के इलाके में भी हर जगह  इंटरनेट पहुंचता है ।

जहां मोबाइल टावर नही है वहाँ भी इंटरनेट पहुंचेगा

सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए कंपनी अपना एंटीना देगी. जिसके माध्यम से यूजर तक इंटरनेट पहुचेगा।

भारत मे सैटेलाइट इंटरनेट  शुरू करने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक और amazon जैसी कंपनी प्रतिस्पर्धा में है।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

567 वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायकों का प्रमोशन प्रयोगशाला प्राविधिक के पद पर हुआ

सरकार ने जारी किया आदेश कर्मचारियों का वेतन और नौकरी से सम्बंधित सभी काम मानव सम्पदा पोर्टल से होंगे,

कर्मचारियो के मार्च माह के वेतन का भुगतान माह अप्रैल में नियत समय पर किया जाए उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश