कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश



उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के नए वैरियंट को देखते हुए अलर्ट जारी किया-

केरल में कोरोना के सब वैरियंट JN.1के केस की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है। लोगो को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए निर्देश जारी किया है। केरल में अब तक 2606 केस कोविड पॉजिटिव पाए गये है। तथा पूरे देश मे 3000 के आस पास केस मिले है, राजस्थान के जयपुर में एक महीने का बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया है।

सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री रंजन कुमार जी covid-19 वायरस के सम्बंध में निम्न बिंदुओ पर सफलतापूर्वक कार्यवाही किये जाने का आदेश जारी किये है।

1-आगामी त्योहारों की अवधि में कोविड-19 के संरक्षण में संभावित वृद्धि को नियंत्रित किए जाने हेतु चिकित्सालयों में उपचार हेतु आने-जाने वाले खांसी जुकाम बुखार इत्यादि रोगियों को स्वसन संबंधी शिष्टाचार हेतु प्रेरित किया जाए।

2- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 वायरस के सतत सर्विलांस हेतु निर्गत ऑपरेशन गाइडलाइंस एवम संशोधित सर्विलांस रणनीति के निम्न अवययो पर समस्त जनपद स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए:-

3-चिकित्सालयो में भर्ती होने वाले इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस(ILI)तथा सीवियर   एक्यूट इन्फेक्शन(SARI)  की अनिवार्य रूप से covid-19 हेतु RTPCR विधि द्वारा जाँच तथा कॉविड-19 पाए जाने वाले रोगियों के विषय में जानकारी को समस्त स्टेक होल्डर्स के साथ साझा करते हुए उनके नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराया जाना सुनिश्चित करे।

3- जनपद स्तर पर इन्फ्लुएंजा(ILI) और श्वास सम्बन्धी (SARI) रोगियों के covid -19 परीक्षण हेतु उपरोक्त दिशा निर्देशों के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में RTPCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाये।

निजी चिकित्सालयो में भी SARI और ILI की जांच कराते हुए रिपोर्ट्स को कोविड-19 track.in पोर्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देश दिया जाए।

कोविड-19 पॉजिटिव पाए रोगियों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग जांच हेतु department of microbiology KGMU lucknow को उपलब्ध कराया जाए ताकि किसी नए वैरियंट का ससमय पता लगाया जा सके।

4- भविष्य में रोग के प्रति तैयारियों और और प्रतिक्रियायों का आकलन किये जाने हेतु आयोजित ड्रिल में सभी सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं की सक्रिय भागदारी सुनिश्चित की जाए।

6-खांसी,जुकाम बुखार इत्यादि रोगियों को श्वसन सम्बन्धी शिष्टाचार (respiratory hygiene) के सम्बंध में जन समुदाय में जागरूकता उत्पन्न करने वाली गतिविधियो हेतु प्रेरित किया जाये।

7- जनपद स्तर पर ILI और SARI के समस्त रोगियों की जनपद की चिकित्सा इकाइयों द्वारा नियमित रूप से IHIP पोर्टल पर अद्यतन किया जाए, ताकि केसों की बढ़ती डर को शीघ्रता से चिन्हित किया जाए।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ दिपा त्यागी जी ने सभी अस्पतालों को आदेश जारी किया है, महानिदेशक ने ऑक्सीजन से लेकर मरीजो की भर्ती की मोनिटरिंग करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

567 वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायकों का प्रमोशन प्रयोगशाला प्राविधिक के पद पर हुआ

सरकार ने जारी किया आदेश कर्मचारियों का वेतन और नौकरी से सम्बंधित सभी काम मानव सम्पदा पोर्टल से होंगे,

कर्मचारियो के मार्च माह के वेतन का भुगतान माह अप्रैल में नियत समय पर किया जाए उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश