सरकार NPS के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को देगी निश्चित गारण्टी राशि पेंशन के रूप में
NPS कर्मचारियो को सरकार दे सकती है गारण्टी युक्त पेंशन वित्त वर्ष 2024-25 में NPS के तहत आने वाले कर्मचारियों को एक निश्चित गारण्टी शुदा पेंशन देने की घोषणा सरकार कर सकती है। कई राज्यो में पुरानी पेन्शन बहाल होने के बाद केंद्र सरकार ने नई पेंशन स्कीम की समीक्षा के लिए एक कमेटी का गठन किया था। जानकारी के लिए बता दे की जहाँ ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को आखिरी सैलरी के 50 प्रतिशत राशि पेंशन के रूप में निर्धारित की गई थी। इसके साथ पुरानी पेंशन में मंहगाई भत्ते की क़िस्त भी जुड़कर मिलती है जिससे समय के साथ -साथ पेंशन की राशि में भी बढ़ोत्तरी होती रहती है। लेकिन वर्ष 2004 में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने 1 जनवरी या उसके बाद भर्ती होने वाले कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) खत्म कर नई पेंशन व्यवस्था (NPS) लागू कर दी जिसके अंतर्गत कर्मचारी व सरकार दोनों एक निश्चित राशि NPS फण्ड में जमा करते है। यह फण्ड शेयर मार्केट के अधीन है और मार्केट के हिसाब से ही घटता बढ़ता है। और मार्केट के रिटर्न के हिसाब से ह...