फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे 85 शिक्षकों को देवरिया में बर्खास्त किया गया



देवरिया में 85 शिक्षक बर्खास्त FIR दर्ज कर वसूला जाएगा करोड़ो रूपये
- उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया में 85 शिक्षकों के फर्जी प्रमाणपत्रो के आधार पर नौकरी करते हुए पाया गया है। शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा विभाग और STF की जांच में इन शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी  एवं कूटरचित पाए गए जिसके बाद इनपर FIR दर्ज कर इन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। यह पूरा मामला वर्ष 1999 से लेकर अब तक की भर्तियों का है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि सभी शिक्षकों पर FIR दर्ज कराया गया है, एवं 25 करोड़ से अधिक रुपये की वसूली की आर सी जारी कर दी गई है, जल्दी ही इसमें बड़े स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। मूल दसतावेज के सत्यापन,और फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर ये कार्यवाही की गई है। उन्होंने आगे कहा कि अभी भी कई अन्य शिक्षकों पर जांच की कार्यवाही चल रही है।
फर्जी शिक्षकों से होगी वसूली- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन फर्जी शिक्षकों से वसूली की जाएगी।
इन शिक्षकों में हरैया के आलोक कुमार से 11.90 लाख गौरव कुमार से 10.37 लाख
कपरीपार के स्वाति तिवारी से 37.65 लाख ,सलेमपुर के रामलखन से 63.86 लाख,दीनानाथ तिवारी से 86 लाख, बरसी पार के राजेश कुमार से 34.79 लाख, टीचर्स कालोनी के सुशील सिंह से 48.24 लाख बरडीहा गांव के गुलाबचंद से 22.62 लाख एवं रंगोली के चन्द्रभूषण यादव से 43.50 लाख बतरौली के सरोज यादव से 37.93 लाख,रुपये की वसूली की जानी है
      देवरिया में इसके पहले भी कई शिक्षकों को फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने के मामले में बर्खास्त किया जा चुका है,बेसिक शिक्षा विभाग एवम STF की जांच अभी जारी है अभी कितने और शिक्षक इस तरह के पाए जाते है जांच पूरी होने के बाद पता चलेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

567 वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायकों का प्रमोशन प्रयोगशाला प्राविधिक के पद पर हुआ

सरकार ने जारी किया आदेश कर्मचारियों का वेतन और नौकरी से सम्बंधित सभी काम मानव सम्पदा पोर्टल से होंगे,

कर्मचारियो के मार्च माह के वेतन का भुगतान माह अप्रैल में नियत समय पर किया जाए उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश